CHHAPRA DESK – प्यार में धोखा की अनेक घटनाएं जिले से सामने आ रही है ताजा मामला सारण जिले का मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमिका किसी और की दुल्हन बन गई. शादी के बाद भी प्रेमी इंतजार में था और परेशान होकर उसके द्वारा दुस्साहसी कदम उठाया गया. घर के कमरे में सीलिंग में लगे हुक के सहारे फांसी लगाकर उसने खुदकुशी कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही घर वालों की नजर उस पर पड़ गई. तब उसे फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. उसे मृत पाकर घर वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र राज नारायण राय बताया गया है.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कर जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसका गांव के ही किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ माह पहले उस लड़की की शादी हो गई जिसके बाद वह काफी परेशान चल रहा था और अंततः उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.