CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच -722 पर कमालपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं दूसरे युवक का उपचार चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर 2 घंटे तक बवाल काटा. मृत युवक गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी के इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता के पुत्र 27 वर्षीय समरेंद्र कुमार गुप्ता बताया जाता है. वह बिजली मिस्त्री का काम करता था.