4 फरवरी को छपरा में दिनभर गुल रहेगी बिजली ; जिला के पावर ग्रिड व सभी पीएसएस रहेंगे बंद


CHHAPRA DESK –  4 फरवरी को पूरे छपरा की बिजली दिन भर गुल रहेगी. जिसके कारण उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हो सकती है. इसलिए उपभोक्ता विद्युत संबंधित सभी कार्यों को उक्त समय से पूर्व निपटा लें ताकि उन्हें अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ एवं ट्रांसमिशन एसडीओ ने बताया कि 4 फरवरी को विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर तेलपा ग्रिड में 132KV लाइन में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण तेलपा ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 के0वी0 फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर के 4 बजे तक बंद रहेंगें.

Add

मेंटेनेंस कार्य को लेकर ग्रिड से निकलने वाले 33 के0वी0 राजेन्द्र सरोवर फीडर, सर्किल फीडर, तेलपा फीडर, गड़खा फीडर, प्रभुनाथ नगर फीडर, रिविलगंज फीडर बंद किया जाएगा. 6 फीडरों के बंद होने के कारण उस फीडर से संबंधित क्षेत्र की बिजली पूर्ण रूप से 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक गुल रहेगी. उक्त समय के बाद विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाएगी. जिसको लेकर विद्युत एसडीओ ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपने विद्युत संबंधित कार्यों को उक्त समय से पूर्व निपटा ले, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

इसके कारण प्रभावित होने क्षेत्र बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक,मोहन नगर, तेलपा, रौजा, कटहरी बाग, रामनगर ढाला, थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक, श्री नन्दन पथ, धर्मनाथ जी मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी इत्यादि बंद रहेंगे. उक्त समय के उपरांत ग्रिड द्वारा विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जायगी.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *