हाईवा ट्रक से अंग्रेजी शराब अनलोडिंग के दौरान दो कार, दो बाइक, एक पिकअप जब्त ; भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद


CHHAPRA DESK –  होली की तैयारी को लेकर जिले में हाईवा ट्रक से अंग्रेजी शराब मंगाई गई थी लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर सरण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रेड किया और मौके से अनलोडिंग कर रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक हाईवा ट्रक दो कार, दो बाइक, एक पिकअप जब्त कर कुल 6912 ली० विदेशी शराब बरामद किया. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा होली पर्व के अवसर पर आयोजित विशेष समकालीन अभियान के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध सतत निगरानी रखते हुए आसूचना संकलन किया जा रहा था.

Add

इसी क्रम में सोनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक 18 चक्का हाईवा ट्रेलर में बने गुप्त तहखाने में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से सोनपुर थानान्तर्गत वृन्दावन कॉलोनी लाई जा रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वृन्दावन कॉलोनी पहुँच कर छापामारी प्रारंभकिया गया. छापामारी के क्रम में कुल-6912 ली0 विदेशी शराब की खेप बरामद कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-186/25 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी के दौरान कुल-6912 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 हाईवा ट्रक, 01 पिकअप, 02 मोटरसाइकिल एवं 02 कार को जब्त किया गया है.

 

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *