विशेष उत्पाद न्यायालय ने दो अभियुक्तों को 05-05 वर्ष सश्रम कारावास के साथ लगाया एक लाख का अर्थदंड


CHHAPRA DESK –  सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष के अभियुक्तों सहित मद्यनिषेध एवं अन्य कांडों के अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस के सहयोग से न्यायालय द्वारा समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश अतुल वीर सिंह द्वारा मशरक थाना कांड सं0-283/23 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० के 02 अभियुक्तों प्रभुनारायण सिंह उर्फ दीपरंजन सिंह एवं मनीष कुमार सिंह को 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास के दण्ड एवं 01 लाख रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है.

अर्थदण्ड भुगतान नही किये जाने की स्थिति में दोषसिद्धि दोनों अभियुक्तों को 01-01 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है. वर्ष के गंभीर कांडो के मामलों में सारण पुलिस आगे भी लक्ष्य निर्धारित कर माननीय न्यायालय में त्वरित विचारण कराते हुए अभियुक्तो को सजा दिलाने हेतु प्रयासरत है.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *