पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला ; दो दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी


Add

PATNA DESK –  बिहार में शराबबंदी का ढोल फट चुका है. शराब माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर भी लगातार हमले कर रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है. जहां, राजधानी पटना में फिर शराब माफियाओं ने कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दो दारोगा समेत कई पुलिस वाले ज़ख्मी हो गए. वहीं दो गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी की गयी. घटना पालीगंज की है. पुलिस टीम पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. एक महीने में राज्य भर में पुलिस पर हमले के दर्जनभर मामले सामने आए हैं. पटना में शुक्रवार को भी शराब माफिया ने गाड़ी से कई लोगों को कुचल कर घायल कर दिया था. बारात में आई गाड़ी में भारी मात्रा में शराब भरी थी.

गुप्त सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने गयी थी. यह हाल तÒब जबकि साल 2016 से ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हैऔर करीब 13 लाख लोग इस कानून के जद में आ चूके हैं. लाखों लीटर शराब के साथ साथ हजारों गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं.जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब की खेप लाई गई है जिसे पटना में होली के मौके पर पीने वालों को हो डिलेवरी में उपलब्ध कराया जाना था. सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को चिन्हित कर पीछा किया. इसी दौरान शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर अटैक कर दिया. हमले में पुलिस के दो एसआई समेत कई अन्य जवान घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी कर दिया. पालीगंज पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

Loading




61

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *