दिनदहाड़े 25 करोड़ का डाका : सारण के अपराधियों ने दिया आरा तनिक शोरूम में बड़ी लूट को अंजाम


CHHAPRA /ARRA DESK. – बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहे हत्या लूट और डकैती जैसे संगीन वारदातों को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आरा जिले से सामने आया है, जहां जिले के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से दिनदहाड़े 25 करोड़ की ज्वेलरी लूटी गई है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की तरफ भाग रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी सारण जिले के ही रहने वाले हैं. बड़हरिया थाना पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी दो अपराधियों की पहचान भी सारण निवासी के रूप में की गई है. जिनके पास से जो दो थैले में कुछ ज्वेलरी बरामद की गई है. जबकि, चार अपराधी बाकी ज्वेलरी लेकर भाग गए. शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया, ‘शोरूम में 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे. अपराधियों ने 25 करोड के गहने लूट लिए हैं.

Add

दिनदहाड़े बड़ी लूट से उड़ी पुलिस प्रशासन की नींद

भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूटकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है. बता दें कि इस बड़ी लूट कांड में सारण के अपराधी शामिल है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी दोनों अपराधी की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है तनिष्क शोरूम लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे. लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की.

उस दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि सारण जिले के‌ दिघवारा निवासी विशाल कुमार गुप्ता को एक गोली दाएं कमर पर बांए साइड एवं दूसरी गोली दांए साइड जांघ में लगी है. जबकि विशाल के पैर में लगी दोनो गोली फंसी हुई है. दोनों अपराधियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया है.

एसपी ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी की दी जानकारी

इस विषय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भोजपुर पुलिस ने बताया कि आज आरा शहर स्थित तनिष्क शोरूम में लूट की घटना घटित हुई. घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों द्वारा सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई. अपराधियों की पहचान हेतु जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राफ्स भी डाले गए. उक्त सूचना के आलोक में बड़हरा थाना अध्यक्ष अपने बल के साथ बबुरा छोटी पुल पर चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच, तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह संदिग्ध व्यक्ति तेज गति से आरा-बबुरा से डोरीगंज की ओर जाते हुए दिखाई दिए. उन्हें रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे और तेजी से डोरीगंज की तरफ भागने लगे.

तब बड़हरा थाना की गश्ती गाड़ी द्वारा उन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया गया, तो एक बाइक गश्ती गाड़ी से टकराते हुए भागने का प्रयास करने लगी. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद अपराधी बाइक छोड़कर बबुरा बिंदगामा बधार की ओर भागे और पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की. जिसमें भाग रहे दो अपराधियों के पैरो में गोली लगी. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. इस घटना में दो अभियुक्तों के साथ दो पिस्टल, 10 कारतूस, तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात (जो दो बड़े झोलों में रखे गए थे) एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. गोली लगने से जख्मी अपराधकर्मियों में सारण जिला अंतर्गत दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी विशाल गुप्ता एवं सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार शामिल हैं.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *