CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बनवार फ्लाईओवर पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक एवं टेंपो सवाल एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. वहीं चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. मृत व्यक्ति की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी स्वर्गीय रत्नेश्वर ठाकुर के 64 वर्षीय पुत्र हरेंद्र ठाकुर के रूप में की गई है, जो कि शिक्षक पद से सेवानिवृत्ति लेने के बाद बीआरसी में कार्यरत थे. उनके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं काफी प्रयास के बाद मृत महिला की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के अनवल देवरिया गांव निवासी कुंभी यादव की 45 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. पोस्टमार्टम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र ने बताया कि वह बाइक से बीआरसी जा रहे थे.
उसी बीच बनवार फ्लाईओवर पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. वही मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह मायके गई थी. वहां से टेंपो पड़कर लौट रही थी, तभी बनवार फ्लाईओवर पर अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया और टेंपो दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई. सदर अस्पताल में दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उन्हें परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.