जिले में खराब पड़े सरकारी चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मति करेगा मरम्मति दल ; डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ; 06152-244791 पर करें शिकायत


CHHAPRA DESK –  अगामी गर्मी के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की सुगम व्यवस्था कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा इस हेतु प्रत्येक प्रखण्ड में प्रखण्डवार चापाकल मरम्मति दल का गठन किया गया है. जो युद्ध स्तर पर चापाकल मरम्मति का कार्य करेगें.जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय परिसर में चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों के लिये रवाना किया. इस जिलें में विभिन्न मदों से कुल 32577 अदद चापाकल अधिष्ठापित है. विगत वर्ष विभाग द्वारा कुल 1896 अदद चापाकलों की मरम्मति कराकर चालू कराया गया है.

प्रत्येक प्रखण्ड स्तरीय मरम्मति दल पंचायत वार भ्रमण कर युद्ध स्तर पर चापाकलों की मरम्मति करेगें एवं अगले एक माह के अंदर जिले में बंद पड़े सभी सार्वजनिक चापाकलों को चालू करेगें। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता / कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत माननीय सांसद/विधायक, पार्षद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर बंद/अकार्यरत चापाकलों की विवरणी प्राप्त करेगें एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी मरम्मति सुनिश्चित करेगें.

चापाकलों के मरम्मति के शिकायत हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-244791 है. कोई भी ग्रामीण कार्यालय अविध में (10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराह्न तक) इस नंबर पर संर्पक कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते है. आवश्यकता पड़ने पर जल की कमी वाले पंचायतों को चिन्हित कर नये चापाकलों के अधिष्ठापन अथवा टैंकर से जलापूर्ति का कार्य भी कराया जायेगा.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *