बिहार के इस IPS ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी कहा “पुलिस पर हमला हुआ तो अब सीधे गोली मारेंगे”


 

PATNA DESK – बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बिहार पुलिस को अपराधियों से सख्ती से निपटने की पूरी छूट दी है. कुंदन कृष्णन का यह बयान तब आया, जब राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आईं. उनका यह बयान बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आया है, जिसमें विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.कुंदन कृष्णन ने कहा कि यदि कोई अपराधी पुलिस को कट्टा (देसी पिस्तौल) दिखाता है तो पुलिस को उसे चुनौती देने के बजाय गोली चलाने का अधिकार होगा. यह बयान उन्होंने खास तौर पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पुलिस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया.

Add

उनका यह बयान राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र था, जिसमें बिहार पुलिस को अपराधियों के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की जरूरत महसूस हो रही थी. एडीजी श्री कृष्णन ने कहा कि पुलिस को इस बात की छूट दी गई है कि अगर उन पर हथियार तन जाएगा या गोली चलाने की कोशिश की जाएगी तो पुलिस क्रॉस फायरिंग करने के लिए अब संकोच नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि होली के दौरान अररिया, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, जहानाबाद समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस पर हमले के करीब 10 मामले सामने आए.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचते हैं. कई बार बड़ी घटनाएं हो जाती हैं. मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या इसी कारण से हुई. उनका यह कहना था कि पुलिस पर हुए हमले में अपराधियों का जो हाल होगा, उसे पूरा बिहार देखेगा. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को अपना संयम बरतना होता है, लेकिन अगर कोई अपराधी पुलिस पर हथियार तान देगा तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा.

Loading




71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *