CHHAPRA DESK – सारण जिला के रसूलपुर थाना पुलिस ने देर रात असहनी पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य धनंजय पांडेय को एक मामले में वारंट के आलोक में गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की आधी रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक पांच घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने छपरा न्यायालय के ट्रायल नंबर 76/24 के आधार पर गिरफ्तारी की।
पूर्व बीडीसी सदस्य ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
असहनी गांव निवासी स्व बलिराम पांडेय के पुत्र व पूर्व बीडीसी सदस्य धनंजय पांडेय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमानत का रिकॉर्ड बार-बार दिखाने के बावजूद राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि रसूलपुर थानाध्यक्ष ने भारी पुलिस बल के साथ जानबूझकर मुझे गिरफ्तार किया। धनंजय पांडेय ने सारण डीआईजी और एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस का दावा – जमानत का कोई प्रमाण नहीं दिखाया गया
इस संबंध में रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि ट्रायल नंबर 76/24 के तहत वारंट की जानकारी के बावजूद संबंधित जमानत का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब मिला। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में समर्पित किया गया, जहां पता चला कि ट्रायल नंबर 69/25 के तहत जमानत दी गई है।