आरा रेलवे स्टेशन पर दनादन चली गोलियां ; ट्रिपल मर्डर से यात्रियों में दहशत


ARRAH DEAR –  बिहार के भोजपुर जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. घटना भोजपुर जिले के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर 3 की है. जहां तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. भीड़ भाड़ वाले इस रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है. ट्रिपल मर्डर के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आरा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक ने युवती समेत दो लोगों को गोली मार दी. फिर खुद को भी गोली मारी. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है.

 

गोली की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर भगदड मच गई. बताया जा रहा है कि युवती दो नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जा रही थी. उसी दौरान बदमाश ने अचानक उसके ऊपर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इस घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधिकारी इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *