CHHAPRA DESK – छपरा शहर के गुदरी बाजार मोहल्ला स्थित शाह बनवारीलल पचमंदिर के प्रांगण में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो मरीजों के स्वास्थ्य की जाच की गई. स्वास्थ्य की जांच पटना के मैक्सवेल मेडिकेयर सेंटर हॉस्पिटल के डॉक्टर रंजीत कुमार ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया. युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष पांडेय, श्याम सुंदर मिश्रा, विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, नारायण पांडे, अनिल कुमार मिश्रा, दीपू, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार पुरोहित, अंजनी कुमार मिश्रा, ध्रुव कुमार मिश्रा मुन्ना बाबा, सोनू तिवारी, अमरनाथ तिवारी, दिवाकर मिश्र, मीडिया प्रभारी राजू रंजन तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा, कृष्ण कन्हैया, पुजारी अमित कुमार तिवारी, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ बी के गुप्ता, डॉक्टर सुभाष ठाकुर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.
शिविर में 56 महिला एवं 47 पुरुषों का स्वास्थ्य जांच हुआ. साथ ही खांसी, बुखार एवं जनरल दवा का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने बताया सर्व जन हिताय, वसुधेव कुटुंब के विचारों से सर्वजातीय जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. हम ब्राह्मणों का यह कर्तव्य है कि हम समाज के उत्थान एवं सनातन की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करते हैं, जिससे हमारा राष्ट्र मजबूत हो. उन्होंने कहा कि युवा ब्राह्मण चेतना मंच संस्कार संस्कृति और संस्कृत के लिए संकल्पित स्वयंसेवी संस्था है.