CHHAPRA / SIWAN DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित टेकनिवास बाजार के समीप बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर लोग सकते में आ गए. कुछ देर तक बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो पता चला कि दोनों रिश्ते में जीजा-साली है. जीजा बस से उसे उतार कर अपने साथ ले जाना चाह रहा था, जबकि वह युवती और घर वाले इसके लिए सहमत नहीं थे और हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलते रहा. बता दें कि रांची से सिवान जा रही एक लग्जरी बस रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार पर सवारी उतारने के लिए अभी रुकी ही थी कि एक कार ओवर टेक कर बस के आगे आकर रुक गई और कार में निकले दो-चार लोग बस के अंदर प्रवेश कर एक युवती को बस से उतारने का प्रयास करने लगे.
जिसका विरोध युवती के साथ सफर कर रहे उसके पिता और छोटा भाई ने किया. फिर दोनों ओर से जोड़ जबरदस्ती होने लगी. उस दौरान कार को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उसके बाद बस के बाहर आकर हल्ला-गुल्ला शुरू हो गया तो आसपास के लोग दौड़कर आये और मामला समझने का प्रयास किया. तब पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती सिवान जिला के एक गांव की थी. वहीं उसको बस से खींच कर ले जाने का प्रयास करने वाला युवक रिश्ता में चचेरा जीजा था.
जो कि प्रेम प्रसंग में अपनी साली को उतार कर अपने साथ ले जाना चाह रहा था. और उसकी साली जाने को तैयार नहीं थी. दोनों ओर से हो रहे धक्का-मुक्की को स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया. उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को रिविलगंज थाना लेकर गयी. इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को सुलह करा दिया गया है.