CHHAPRA DESK – माता-पिता के साथ मारपीट करने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन, ताजा मामला पुत्र को मारपीट कर गंभीर कर देने का है और वह भी चाकू से वार कर. मामला सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत अरना गांव से सामने आया है. जहां, पिता-पुत्र के बीच उत्पन्न विवाद के बाद पिता उग्र हो गये और मारपीट करने के बाद चाकू से वार कर पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि पिता उस समय गांजा के नशे में थे.जख्मी युवक जिले के मशरक थाना अंतर्गत अरना गांव निवासी झूलन राय का 22 वर्षीय पुत्र अंकित प्रसाद बताया गया है.
जो कि अपने नए घर कटिहार में रहता था. जहां वह मार्केटिंग का काम करता था. नौकरी छूटने के बाद वह कुछ महीने से छपरा अपने पुस्तैनी घर आया हुआ था, जहां बीती रात्रि किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और पिता ने उसके साथ मारपीट करने के बाद चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि बीती रात्रि उनके बीच हल्की-सी नोंक-झोंक हुई थी. जिसको लेकर गांजा के नशे में धुत्त उसके पिता ने उसके ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. तब उसके छोटे भाई के द्वारा शोर मचाया गया तो बीच बचाव हुआ और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.