CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के कोपा थाना अंतर्गत नयका बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसाढी गांव निवासी अमरेंद्र सिंह के 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद इस घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी. उसके मौत की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वह युवक बाइक से आ रहा था, उसी बीच तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.