CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में बात-बात में हुए विवाद में एक किशोर को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया. जिसे दोस्तों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. चाकू बाजी में जख्मी किशोर शहर के नगर थाना अंतर्गत शिल्पी चौक लाह निवासी शंकर प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता कि वह नई बाजार में दोस्तों के संग कुछ कार्यवश गया था, जहां एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और चाकू मार कर भाग निकला.
जिसके बाद उसे दोस्तों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी किशोर ने बताया कि वह दोस्तों के संग नई बाजार मोहल्ला में गया था, जहां एक युवक उसके जांघ में चाकू मार कर भाग निकला. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आपसी विवाद को लेकर घटना हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.