CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत एकमा-मशरक मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल पुत्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के नौतन बाजार गांव निवासी कुबेर साह के 50 वर्षीय पुत्र दयानंद साह के रूप में की गई. दुर्घटना में उसका पुत्र कृष्णा सोनी घायल हुआ है. जिसका उपचार चल रहा है. घटना एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमनी के समीप की है. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं परिवार में शादी की तैयारी मातम में बदल गई.
31 मई को तिलक के लिए बर्तन खरीदने जा रहे थे पिता-पुत्र
इस घटना के समय में बताया जा रहा है कि दयानंद साहब की पुत्री की शादी आगामी तय हुई है. 31 मई को तिलकोत्सव है और 5 जून को शादी होनी तय है. जिसको लेकर पिता-पुत्र दोनों बर्तन की खरीदारी को लिए बाइक से परसा बाजार जा रहे थे, जहां एकमा थाना अंतर्गत एकमा-मशरक मुख्य मार्ग स्थित चिमनी के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण पिता की मौत जहां मौके पर हो गई, वही पुत्र घायल हुआ है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागा लेकिन जनता बाजार के समीप ट्रक छोड़कर भाग निकला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.