CHHAPRA DESK – अगर आपकी खोई मोबाइल आधे घंटे के अंदर पुलिस बरामद कर आपको सुपुर्द कर दे तो निश्चित तौर पर आप भी कहेंगे थैंक्स पुलिस. लेकिन ऐसा कुछ कर दिखाया है भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने. उनके द्वारा राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाकर मोबाइल की खोजबीन प्रारंभ की गई और आधे घंटे में उस मोबाइल को थाना क्षेत्र से ही बरामद कर लिया गया. दरअसल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ला निवासी रविकांत सिंह छपरा जंक्शन से ई-रिक्शा पड़कर घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उनका मोबाइल गायब हो गया. जब वह घर पहुंचे तो पॉकेट में मोबाइल नहीं था.
फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था. जिसके बाद उनके द्वारा भगवान बाजार थाना पहुंचकर इस बात की शिकायत थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह से की गई. जिसके बाद उनके द्वारा शीघ्र जांच पड़ताल प्रारंभ कर उक्त मोबाइल को बरामद कर लिया गया और उन्हें बुलाकर उनका मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया. जिसके बाद उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने भगवान बाजार थाना के पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल मिल भी जाएगा और वह भी इतनी जल्द.