CHHAPRA / MUZAFFARPUR DESK – सारण जिले में फिर दहेज की वेदी पर एक विवाहिता को चढ़ा दिया गया. दहेज में बुलेट की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि मायके वालों के शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसके पति एवं नारद को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. मामला सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरिया बिचला टोला की है. मृत महिला पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरिया बिचला टोला गांव निवासी रणधीर कुमार की 25 वर्षीय पत्नी श्वेता भारद्वाज उर्फ मुन्नी बतायी जाती है. जो कि मुजफ्फरपुर जिले के कुबौली गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री थी. वहीं इस घटना की सूचना के बाद उसके मायके से पिता और अन्य लोग छपरा पहुंचे जहां उनकी शिकायत के बाद पानापुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति एवं विवाहित ननद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के कुबौली गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलेट गाड़ी के लिए अपनी पुत्री की हत्या पति व ससुराल वालों के द्वारा की गई है. थाना को दिए गए फर्द बयान में उनके द्वारा मृतका के पति रणधीर कुमार, सास शांति देवी एवं विवाहित ननद मंजू देवी एवं रंजू देवी को नामजद किया गया है.
2 वर्ष पहले धूमधाम से की थी शादी
मृत मुन्नी के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 28 फरवरी 2023 को पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र रणधीर कुमार के साथ किया था. शादी के बाद से ही बुलेट मोटरसाइकिल के लिए मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था. इस मामले में पानापुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.