CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोना गांव में एक विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों के द्वारा फंदा लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से बरामद किया गया है. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के पिरौना गांव निवासी शैलेश कुमार साह की 24 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी बताई जाती है. सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में ससुराल वालों ने बताया कि घर में किसी भी तरह का कोई भी बात नहीं है. उसका पति कोलकाता में काम करता है और 3 माह से यही था. दो दिन के लिए अपने काम पर हाजिरी देने के लिए गया था. वही, बीती शाम वह खाना खाकर सोई थी. सुबह उठने पर देखा गया कि कमरा बंद है तो खिड़की से देखा गया कि वह फांसी से लटक रही है. जिसके बाद ग्रामीण जुट गए और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि इस मामले में मायके वालों का आरोप है कि रस्सी से फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उस दौरान सदर अस्पताल में गांव के वार्ड सदस्य पति सुरेंद्र सिंह, संजीत साह तथा बीडीसी लोकनाथ साह मौजूद रहे.