SIWAN DESK – सिवान जिला अंतर्गत सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर छपिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चक्कर से टेंपो पलट गई, जिसमें दबकर पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी घायल हुई है. घटना सिवान जिला अंतर्गत हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के छपिया गांव के समीप हुई है. जहां स्थानीय निवासी पारस बिंद की मौत हुई है. वहीं उसकी पत्नी प्रभावती देवी सहित अन्य घायल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गई. इस हादसे में दंपती उसमें फंस गए. स्थानीय लोगों ने मदद के लिए दौड़कर टेंपो को उठाया गया.
जहां पारस बिंद को सिर में गंभीर चोट लगी थी और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी प्रभावती देवी को गंभीर चोटें आई, जिसका उपचार चल रहा है. घायल प्रभावती को पहले स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज जारी है. इस मामले में हुसैनगज थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस घायल पत्नी के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.