GAYA DESK – गया जिले के शेरघाटी गुरुआ थाने की डायल 112 डायल टीम पर हमला मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में एएसपी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर 112 डायल टीम ग्राम कौड़िया गई थी. जहां कुछ लोगों के बीच विवाद व मारपीट हो रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम जब झगड़ा की सूचना के बाद वहां पहुंची तो पाया कि तिलक चढ़ाने को लेकर लड़के और लड़की पक्ष के बीच विवाद हो रहा है. डायल 112 टीम के पुलिस पदाधिकारी उन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. तभी लड़के पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसकी सूचना गुरुआ थाना को दी गयी. इस संबंध में गुरुआ थाना कांड संख्या-167/25 दर्ज किया गया है.
वहीं एसएसपी के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी एक व थानाध्यक्ष, गुरुआ थाने को निर्देशित किया गया. थानाध्यक्ष गुरुआ द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गयी तथा आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी करते हुए इस कांड में संलिप्त छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये आरोपितों में राहुल कुमार, हरिचंद्र भुइंया, देवानंद भुइंया, दुखी पासवान चारों ग्राम कौड़िया अमरजीत कुमार, मनन बिगहा, नीरज कुमार ग्राम कोठिलवा थाना लुटुआ शामिल हैं.