कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव ; हत्यारा कौन ?


Add

BIHAR / BENGALURU DESK – कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बिहार निवासी कर्नाटक के पूर्व डीजीपी (DGP) ओमप्रकाश का मर्डर घर में ही हो गया. बताया जा जा रहा है कि उस समय घर पर पत्नी व बेटी ही मौजूद थी. अब हत्यारा कौन है, पुलिस जांच में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी पत्नी ने ही चाकू घोंपकर उनकी हत्या की है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में उनका शव बरामद हुआ है. घटना के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद थीं, जो कि घर के लिविंग रूम में थीं. पत्नी ने ही कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच-पड़ताल प्रारंभ की. जांच करने पर पता चला कि उनकी हत्या की गई है.

पत्नी पर हत्या की आशंका

पुलिस को संदेह है कि पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने की है, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके शव पर चोट के निशान भी मिले हैं. वहीं उनकी पत्नी पल्लवी से पूछताछ की जा रही है.

Add

धारदार हथियार से हुआ हमला

वहीं बेंगलुरु के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने बताया कि आज दोपहड़ करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली. उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहा है. उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है. ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई.

बिहार के मूल निवासी थे ओमप्रकाश

बता दें कि साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे. उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी. उन्हें एक मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया था.

Loading

59

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *