CHHAPRA DESK – सारण जिला में 15 से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के माध्यम से लोगों को भूकंप आपदा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आगामी 7 दिनों तक 10 जागरूकता रथ एवं कला जत्था विभिन्न प्रखण्डों में जाकर लोगों को भूकम्प की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेगी. जागरूकता रथ के द्वारा माइकिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां से आम लोगों को अवगत कराया जा रहा है. जिससे कि भूकंप की स्थिति में वे अपनी जीवन रक्षा कर सकें.इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं जिला आपदा शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे.