CHHAPRA DESK- जेपी विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. विवि प्रशासन अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. सोमवार को विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ राजेश नायक द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार इस बार भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रेलाइज्ड ना करते हुए अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिता को अलग-अलग कॉलेज में आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है.
विवि परिसर में बने रबड़ ट्रैक पर होगा एथलेटिक्स स्पर्धा
विश्वविद्यालय द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार महिला एवं पुरुष वर्ग की अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स के ट्रैक एंड फिल्ड के इवेंट के साथ ही वॉलीबॉल, चेस, कबड्डी, योग के मुकाबले आगामी 10-13 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए जएंगे। बताते चले कि विश्वविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रैक का निर्माण कराया गया है.
इन कॉलेजों को मिली है मेजबानी
वहीं बैडमिंटन के महिला व पुरुष वर्ग का मुकाबला 15 से 16 सितंबर, 2025 तक डीएवी कॉलेजसिवान में आयोजित की जाएगी. वहीं, महिला एवं पुरूष वर्ग में अन्तरमहाविद्यालय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 18 एवं 19 सितंबर, 2025 को राजेंद्र कॉलेज छपरा में आयोजित होगी. अन्तरमहाविद्यालय बॉक्सिंग एवं किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 एवं 24 सितंबर, 2025 को वाईएन कॉलेज, दिघवारा में खेला जाएगा. फुटबॉल के महिला व पुरुष वर्ग का मुकाबला कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में आयोजित किया जाएगा. जबकि ताइक्वांडो का मुकाबला एन एल एस कॉलेज, दाउदपुर में होगा.
इन बार मात्र पांच कॉलेजों को मिली आयोजन की जिम्मेदारी
बताते चले कि पिछली बार अंतर कॉलेज प्रतियोगिता के आयोजन में हर खेल के आयोजन की जिम्मेवारी अलग-अलग कॉलेजों को दिया गया था. इसके पीछे एक मात्र यही उद्देश्य था कि इससे कॉलेजों में नामांकित छात्रों के बीच खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. हालांकि इस बार ज्यादातर खेल विश्वविद्यालय परिसर में ही कराए जा रहे हैं। ऐमें में अधिकांश कॉलेज जिन्होंने पिछली बार कई खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन कराया था. इस बार उनसे मेजबानी छिन ली गई है. इसमें छपरा के गंगा सिंह कॉलेज,जगदम कालेज, पीसी साइंस कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जेपी एम कॉलेज ,जेपीएम कॉलेज हैं जहां इस बार कोई खेल प्रतियोगिता नहीं होगी.