CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में बीते 6 दिनों से लापता एक अधेड़ का शव आज संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. शव थाना क्षेत्र के बेला रेल पहिया कारखाना के समीप से बरामद किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. लिया. मृत अधेड़ जिले के परसा थाना अंतर्गत बनौता गांव निवासी स्व सकलदीप सिंह का 57 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह बताये गये है. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वही परिवार वालों ने बताया कि वह बीते 6 दिनों से लापता थे और वे लोग उनकी खोजबीन कर रहे थे. इस मामले में परिवार वालों के द्वारा उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने बताया कि काशीनाथ सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और छह दिन पहले घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गए थे. काफी खोजबीन और प्रयासों के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया था. रविवार को जब दरियापुर पुलिस को रेल पहिया कारखाना के समीप एक शव मिलने की सूचना मिली, तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान प्रक्रिया शुरू की.
वहीं शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला लू लगने का प्रतीत हो रहा है. क्योंकि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की गंभीर चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा.