CHHAPRA DESK – सारण जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम विनियमन हेतु विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान अंतर्गत सदर प्रखंड के मुसेपुर चौक, बिशुनपुर बाजार एवं डोरीगंज बाजार में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में डोरीगंज बाजार के बाल गोपाल स्वीट्स एवं चाट कॉर्नर तथा बंगाली स्वीट्स में बाल श्रम करते हुए कुल चार बच्चों को विमुक्त कराया गया. इस धावा दल में सदर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गड़खा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, परसा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार, मकेर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रितपाल सिंह एवं डोरीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी मौके पर दल बल के साथ उपस्थित थे.
विमुक्त चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति, छपरा के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही नियोजक के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस धावा दल के सघन छापेमारी से डोरीगंज बाजार, बिशुनपूरा बाजार एवं मुसेपुर चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बता दे कि जिले में चाय-नास्ते की दुकानों पर श्रम अधिनियम का उल्लंघन कर बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.