लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया के घर पर की गई कुर्की-जब्ती की कार्रवाई


CHHAPRA DESK – सारण पुलिस में लंबे समय से फरार चल रहा है शराब माफिया के घर पर अंततः कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर दी है. मामला जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र की है. जहां जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तिमपुर गांव निवासी एवं स्प्रीट माफिया दीपक चौधरी के घर का कुर्की-जब्ती किया. बताया जा रहा है कि वह स्प्रीट एवं शराब मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा है. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से पूर्व दीपक चौधरी के मकान पर नोटिस चस्पा कर उसे आत्मसमर्पण करने का भरपूर मौका दिया गया था.

Add

 

लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने उसके मकान की कुर्की-जब्ती कर दिया. विदित हो कि पीछले वर्ष कुछ महीने पूर्व मशरक एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी. उस जहरीली शराब वितरण कार्य में दीपक की भी संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद से वह फरार चल रहा है. हालांकि जहरीली शराब कांड मामले में अब तक कई लोग जेल भेजे जा चुके हैं. जबकि दीपक अभी भी फरार चल रहा है.

 

Loading

56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *