SIWAN DESK – सिवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुठनी थाना अन्तर्गत जतौर बाजार के समीप विशेष अभियान चलाकर बारह चक्का ट्रक जब्त कर तलाशी लिया तो ट्रक में तहखान बनाकर शराब छुपाये जाने का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस में ट्रक को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ट्रक में तहखाना बनाकर यू०पी० से मेहरौना बॉर्डर के रास्ते संगठित गिरोह के द्वारा शराब बिहार लाया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर सिवान एसपी के निर्देशानुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 मैरवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
जिसमें थानाध्यक्ष, गुठनी थाना, स०अ०नि० रंजीत कुमार, स०अ०नि० पंकज कुमार, पी०टी०सी० छोटेलाल सिंह, जिला आसूचना इकाई एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे. विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर गुठनी थाना अन्तर्गत जतौर बाजार से एक बारह चक्का ट्रक रजि० न०-UP67T-0333 को सूचना के आधार पर पकड़ा गया. जिसमें तहखाना बनाकर छुपाये हुए 245 कार्टन शराब जब्त किया गया. जिसकी कुल मात्रा 2116.800 लीटर बताई जा रही है. उस दौरान तस्कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ट्रक चालक देवरिया जिला के बनकटा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी नगीना यादव का पुत्र सतेन्द्र यादव बताया गया है.
पकड़ायें व्यक्ति सतेन्द्र यादव से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि अपने गिरोह के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता है तथा उक्त शराब को मुजफ्फरपुर लेकर जाना था.घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में मैरवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, गुठनी थानाध्यक्ष, स०अ०नि० रंजीत कुमार, स०अ०नि० पंकज कुमार, पी०टी०सी० छोटेलाल सिंह एवं जिला आसूचना इकाई एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे.