CHHAPRA DESK– जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरलाही पंचायत स्थित छपरा अभिमान गांव में अचानक आग लगने से चार फूसनुमा घर जलकर खाक हो गया. घटना बीती देर रात्रि की है. सभी परिजन खाना खाकर घर मे सोए हुए थे. अचानक आग की ताप महसूस हुई तो लोग आनन फानन में उठ घर से बाहर भागे. तब तक देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और चार फूसनुमा घर जलकर राख हो गए. सभी लोगों के जगने के कारण आग पूरे गांव में फैलने से बच गया. उस दौरान
दुखित राम, दिनेश राम, बिनोद राम व चन्देश्वर राम का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
वहीं आगलगी से गांव में हड़कम्प मंच गया. आस पास के लोग घरों से निकल बाहर भागने लगे. वहीं सूचना मिलते ही दो अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग को शांत किया जा सका. अगलगी में चारो परिवार का पल भर में सबकुछ जलकर राख हो गया. घर में रखा अनाज, कपड़ा, पेटी, बर्तन, साईकिल, नकद रुपया, गहना, उपस्कर गैस सिलेंडर, चौकी सबकुछ जल गया.
बता दें कि चारो परिवार काफी गरीब है.
22 मई को दुखित राम के बेटी की आने वाली है बारात
बता दें कि दुखित राम की पुत्री ममता की शादी 22 मई को होनी तय है. 16 मई को तिलक समारोह है. शादी को लेकर घर में लगभग तैयारी पूर्ण हो गई थी. कुछ गहने भी खरीदे गए थे. अगलगी में शादी के लिए रखा गया नकद व आभूषण के साथ अनाज और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया. वहीं उस लड़की के पढ़ाई का सर्टिफिकेट भी जलकर नष्ट हो गया.