PATNA DESK – बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है. पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी है. बदमाश ने मेल भेजकर यह धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 11 बजे जिला जज के पास एक संदिग्ध मेल आया था. मेल में ढाई बजे सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सिविल कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी. डॉग स्क्वाड ने परिसर के जांच की. लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली. एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है. इस मामले पर नगर डीएसपी दीक्षा ने बताया कि धमकी के मद्देनजह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ईमेल भेजकर कोर्ट को उड़ाने की धमकी वाला मैसेज मिला है.मेल की जांच की जा रही है. कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. हर आने जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है. पूरे सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट के बीच इस धमकी को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है. बताया जा रहा है कि धमकी उस वक्त मिली जब सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील, जज के साथ-साथ आम लोग मौजूद थे.
एटीएस और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ साथ पटना पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची है और सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हो पाई है. इससे पहले जनवरी 2024 में पटना हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी. फिलहाल पहलगाम की घटना के बाद मिली धमकी से पुलिस और खुफिया डिपार्टमें एक्शन में आ गया है. कोर्ट परिसर में चप्पे पर जांच कराई जा रही है. नगर डीएसपी दीक्षा ने बताया कि कोर्ट परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है.