सारण पुलिस व एएलटीएफ टीम ने शराब के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र स्थित दक्षिण टोला बड़ी मुसहर टोली में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज एलटीएफ टीम के साथ छापेमारी की गई है. छापेमारी में अवैध ढंग से गैलन में छुपा कर रखा गया 7 सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया, जो शराब बनाने को रखा गया था.

Add

थानाध्यक्ष ने बताया कि एएलटीएफ टीम प्रभारी छविनाथ कुमार और थाना पुलिस में सुदर्शन सिंह की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहा प्लास्टिक के गैलनो में छिपा कर रखा गया 700 सौ लीटर महुआ पास नष्ट कर सभी उपकरणों और गैलनो को नष्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए. उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

बताते चलें कि बीते वर्ष इस क्षेत्र में जहरीली शराब कांड के बाद एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार शराब जांच अभियान चलाया जा रहा है और शराब धंधेबाजो पर कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद इसके क्षेत्र में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. क्योंकि शराब कारोबारियों के लिए यह क्षेत्र सेफ जोन की तरह है. क्योंकि पुलिस के आने पर कारोबारी क्षेत्र बदलकर छुप जाते हैं.

Loading

48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *