PATNA DESK – बिहार पुलिस की कमान संभालते ही 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने जो कहा था वो करते हुए भी नजर आने लगे है. दरअसल डीजीपी ने पद संभालते ही स्पष्ट कहा था कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. लगातार जारी आदेशों के जरिए यह दिखाई भी दे रहा है. इसी क्रम में डीजीपी ने एक बड़ा सख्त आदेश जारी किया है. यह आदेश बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदधारकों से जुडा हुआ है.
डीजीपी ने अपने आदेश ने पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए बेहद गंभीर बिंदुओं को उठाते आदेश जारी करते हुए नियम तय कर दिया है कि अब पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदधारकों को निर्धारित वर्दी में ही न केवल पुलिस मुख्यालय आना होगा बल्कि अप्वाइंट लेकर पदाधिकारियों से मिलना होगा. साथ ही अपनी सरकारी कर्तव्यों का भी निर्वहन करे. यानि अब बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस यूनियन से जुड़े सभी को वर्दी पहनकर ही आना होगा.