CHHAPRA DESK – श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 06 फरवरी को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक छपरा शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस नियोजन कैम्प में रेल पहिया कारखाना बेला, अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक, ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा, सिटी कार्ट छपरा आदि द्वारा विभिन्न पदों के लिए पात्र लोगों का चयन किया जायेगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन मेला में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. नियोजन मेला में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ITI, स्नातक, डिप्लोमा, बी-टेक आदि रखी गई है.
वेतन 12500 रुपये से लेकर 27500 रुपये तक होगा. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.