CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बस्ती जलाल गांव स्थित एक घर में किशोरी का शव पंखे के सहारे दुपट्टे से लटकते हुए पाया गया. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को फंदे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
मृत किशोरी जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बस्ती जलाल गांव निवासी अनिल पंडित की 16 वर्षीय पुत्री आकृति कुमारी बताई गई है. इस घटना के संबंध में मृत किशोरी के परिवार वालों ने बताया कि उसके द्वारा घर के कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में किसी बात को लेकर वह अवसाद में चल रही थी और उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.