CHHAPRA DESK – सारण के संयुक्त आयुक्त, विभागीय जांच सुधा गुप्ता को स्थानांतरण के अवसर पर आज प्रमंडलीय सभागार में भावभीनी विदाई दी गई. आज उन्हें नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देने हेतु आयुक्त द्वारा विरमित किया गया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा एवं आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. उक्त अवसर पर आयुक्त ने उनके सौम्य एवं शालीन व्यक्तित्व तथा उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके स्थानांतरण से यहां उनकी कमी खलेगी.
उन्होंने उनके नव पदस्थापन स्थल के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस आयोजित विदाई समारोह में आयुक्त के सचिव संजय कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, उपनिदेशक जनसंपर्क रवींद्र कुमार एवं आयुक्त कार्यालय के सभी प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे. वहीं, श्रीमति गुप्ता द्वारा धारित सभी पदों का तत्काल प्रभार अनिल कुमार राय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सारण को दिया गया है.