सारण एसपी ने नगर थाना का वार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा आज नगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. वार्षिक निरीक्षण के दौरान परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष नगर उपस्थित रहे. निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. परसा थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जांच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने,

लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया. 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी.

Loading




69

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *