CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक चौकीदार को रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मृत चौकीदार की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के अलियासपुर गांव निवासी चंद्रिका मांझी के 40 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद मांझी के रूप में की गई है,
जो कि मांझी थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. वही इस दुर्घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. परिवार वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में को कोपा थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोपा बाजार के समीप छपरा से सिवान जा रही अनियंत्रित ट्रक ने चौकीदार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण चौकीदार की मौत मौके पर हुई है.