सारण के ग्रामीण एसपी बने शिखर चौधरी ; बिहार में 5 आईपीएस का ट्रांसफर


CHHAPRA / PATNA DESK – बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सारण में शिखर चौधरी को ग्रामीण एसपी बनाया गया है. मोतिहारी, बगहा में भी नए एसडीपीएओ और एएसपी की तैनाती की गई है. राज्य गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण का एडीजी बनाते हुए एडीजी (यातायात) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, रेल आईजी पी कन्नन को आईजी आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 शिखर चौधरी को सारण का एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है. इसके अलावा सीआईडी की सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा को पटना नगर एसडीपीओ-1, सारण के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोहिबुल्लाह अंसारी को मोतिहारी के पकड़ीदयाल का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है. वहीं नालंदा की सहायक पुलिस अधीक्षक दिव्यांजलि जायसवाल का बगहा ट्रांसफर कर दिया गया है. यहां उन्हें रामनगर का एसडीपीओ बनाया गया है. इसके अलावा गया के सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ को मोतिहारी भेजा गया है. उन्हें सदर एसडीपीओ-1 के पद पर तैनाती दी गई है. सुश्री दिव्यांजलि जायसवाल और शिवम धाकड़ दोनों 2022 बैच के आईपीएस अफसर हैं.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *