CHHAPRA DESK – सारण जिला के भगवान बाजार थाना पुलिस ने थानान्तर्गत डायल-112 की सहायता से छिनतई कांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो चालक एवं उसके साथी द्वारा छपरा जक्शन से एक यात्री को सुनसान जगह पर ले जा कर उनसे 16,000 रूपया एवं चप्पल छीन ली गयी हैं. जिसकी सूचना वादी द्वारा डायल-112 को दी गयी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल-112 के पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑटो को लल्लु मोड़ से जब्त कर ऑटो चालक एवं उसके साथी को पकड़ कर थाना लाया गया,
जिसकी पहचान वादी द्वारा की गयी. इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0-78/25 बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी अमर कुमार सोनी एवं कुली मंदिर के पीछे रहनेवाला निरंजन कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमर कुमार सोनी के खिलाफ भगवान बाजार थाना, मुफस्सिल थाना एवं नगर थाना में कई आपराधिक मामला दर्ज है. जिनके पास से एक ऑटो दो मोबाइल एवं एक जोड़ा चप्पल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष पु०नि० सुभाष कुमार एवं डायल-112 की टीम शामिल थे.