लूटपाट में विफल होने पर सिटीकार्ट के कर्मी के सीने में चाकू मार किया गंभीर ; पटना रेफर


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक के समीप नहर पर लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने सिटीकार्ट के कर्मी के सीने में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गया और अपराधी उसे छोड़कर भाग निकले. चाकू बाजी में जख्मी युवक खैरा थाना क्षेत्र के लोहा टोला निवासी स्वर्गीय अशर्फी राय का तीस वर्षीय पुत्र अभय कुमार राय बताया गया है. जो कि, छपरा शहर स्थित सिटीकार्ट में काम करता है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है सिटीकार्ट का काम निपटाने के बाद बीती रात बाइक से घर लौट रहा था, उसी बीच खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक से नहर होते हुए वह घर जा रहा था.

Add

जहां करीब आधा दर्जन की संख्या में मौजूद अपराधियों ने उसकी बाइक रोक कर उसके साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया. जिसको लेकर वह विरोध किया तो एक अपराधी में उसके सीने में चाकू घोंप दिया जिसके बाद वह मुर्छित हो गया. यह देखकर अपराधी मौके से भाग निकले. जिसके बाद अभय के द्वारा पत्नी को फोन किया गया तो सूचना के बाद घर वाले उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. जबकि परिवार वालों के द्वारा उसका उपचार पटना के किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है,

जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. संबंध में जख्मी के परिवार वालों ने हलचल न्यूज़ को बतलाया कि वह सिटीकार्ट में काम करता है. बीती रात्रि बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच घर के समीप कृष्णा चौक से नहर होकर घर आ रहा था, जहां रास्ते में उसकी बाइक व मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया. उस दौरान विरोध करने पर उसके सीने में चाकू घोंपा गया था और उसके जमीन पर गिरने के बाद अपराधी सबकुछ छोड़कर भाग निकले.

Loading




81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *