CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मिर्चइया टोला अवस्थित सीबीएसई से सम्बद्धता प्राप्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरएनपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद स्फूर्ति के तीसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार खेल प्रतिभा का परिचय अलग-अलग खेल विधाओं में दिया. क्रिकेट के सीनियर वर्ग में सफायर हाउस टीम ने रूबी हाउस को मात दी. रूबी हाउस टीम ने निर्धारित ओवरों में कुल 56 रन बनाए थे और रूबी हाउस की टीम पूरे प्रयास के बावजूद 35 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में भी कई लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी.
डॉक्टर कुमार ने कहा कि स्कूली खेल कूद से विद्यार्थियों में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही वह जीवन में अनुशासित होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा पाते हैं. हार और जीत खेल का अंग होता है लेकिन इससे महत्वपूर्ण होता है खेल भावना के साथ प्रतिपक्षी खिलाड़ियों के सामने अपने बेहतरीन हुनर को दिखाते हुए जीत का परचम लहराने की कोशिश करना. आरएनपी पब्लिक स्कूल में ऐसे आयोजनों की उन्होंने सराहना की और उम्मीद जताई कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से लगातार ऐसे आयोजन होते रहेंगे.
आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य यूके पाठक ने किया. उन्होंने कहा कि छह दिवसीय इस प्रतियोगिता का आधा चरण पूरा हो चुका है. अगले तीन दिनों में बैडमिंटन और शॉट पुट, रिले रेस, मैथ रेस तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी. शुक्रवार को क्रिकेट का फाइनल खेला जाएगा. शनिवार को मीडिया एकादशी और स्कूल शिक्षक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के प्रति स्कूल प्रशासन हमेशा प्रयत्नशील रहा है. पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है.
निदेशक ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल की ओर से अन्य कोई कई शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा का समुचित विकास हो सके. उन्होंने विद्यार्थियों से खेल के प्रति सजग और लगनशील होकर अपना प्रदर्शन दिखाने की अपील की. इस मौके पर स्कूल के खेल शिक्षक कोच मोहम्मद इरफान, पवन वर्मा, अमित कुमार, अनिकेत कुमार, अंकित कुमार, धनंजय कुमार सिंह समेत अन्य कई शिक्षक मौजूद थे. अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी ने किया.