CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर तीन दिन पहले दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार रेल ओवर ब्रिज पर कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत उपचार के दौरान पटना में मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों का उपचार पटना में चल रहा है. मालूम हो कि बीते तीन दिन पहले रात्रि में कार एवं टेम्पो के बीच बनवार ओवरब्रिज पर भयानक दुर्घटना हो गई थी. जिसमें कार सवार एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी गांव निवासी बंटी सिंह, मनु सिंह,और रसूलपुर निवासी बंटी कुमार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां गंभीर रूप से घायल आमदाढी निवासी बच्चा सिंह के 28 वर्षीय पुत्र बंटी सिंह की आज सुबह मौत हो गयी. उसके मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.