शव जलाने नहीं दिया तो एनएच-227A राम जानकी पथ पर शव रख ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया सड़क जाम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में श्मशान भूमि पर कब्जा करने को लेकर उठे विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दिल्ली से लाये गए शव को दुमदुमा में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर रख आवागमन ठप्प कर दिया और डीएम को बुलानें की मांग करने लगें. मौके पर सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में श्मशान की जमीन पर गांव के ही सुनील राय समेत कुछ लोग कब्जा कर लिए हैं उसकी शिकायत सीओ और थाना पुलिस मे दर्ज कराई गई. वहीं उनसे विवाद को जल्द सुलझाने का अनुरोध किया गया पर मामले में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गयी.

बता दें कि गांव के ही शंकर साह उम्र 45 वर्ष पिता बिदा साह की मौत दिल्ली में ब्रेन हेमरेज से होने के बाद शव को गांव में लाकर दाह-संस्कार करने लाया गया तो उन लोगों के द्वारा जलानें का विरोध किया गया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा शव को मुख्य सड़क पर रख घंटो जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया गया. ग्रामीणों में सरपंच फुलेश्वर राय, कामेश्वर राय समेत अन्य सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं सूचना के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मसरख थाना अध्यक्ष के द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है

Loading




81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *