जनेवा से आयी WHO की टीम ने सदर अस्पताल स्थित कालाजार विभाग का किया निरीक्षण ; कालाजार उन्मूलन को लेकर हो रहे कार्यों की दी जानकारी


CHHAPRA DESK –  जनेवा से आयी डब्ल्यूएचओ की दो सदस्यीय टीम ने आज छपरू सदर अस्पताल के कालाजार विभाग का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली. टीम में जनेवा से दो सदस्यों के अलावे राष्ट्रीय स्तर पर एक तथा राज्य स्तर के दो सदस्य भी मौजूद थे. जनेवा से आयी डॉ फैबियाना व अन्ना ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई व्यवस्थाएं मौजूद हैं. कुछ और व्यवस्थाओं को अपडेट किये जाने की जरूरत है. टीम के सदस्यों ने कहा कि कालाजार उन्मूलन को लेकर वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

Add

एक नयी वैक्सीन बनाने पर भी काम चल रहा है. नयी दवाओं पर भी लगातार रिसर्च हो रहा है. टीम ने कहा कि गुणवत्ता में और सुधार किया जाना चाहिये. हालांकि सभी सदस्यों ने सदर अस्पताल के कालाजार विभाग की स्थिति को संतोषजनक बताया. टीम में डीएनडीए डायरेक्टर समेत कई वरीय पदाधिकारी भी सम्मिलित थे. इस मौके पर दिल्ली से अमित मलिक, अनुप्रिया, डीएनडीए के कोऑर्डिनेटर राजकिशोर, कालाजार विभाग के इंचार्ज डॉ हरेंद्र, जीएनएम नेहा, डॉ रंजीत, बंटी रजक, अनुज आदि भी मौजूद रहे.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *