CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. अमनौर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में इंटर के छात्र को स्कार्पियो ने रौंद दिया जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत छात्र की पहचान जिले के अमनौर थाना अंतर्गत ढोलाही गांव निवासी मंसूर अली के 18 वर्षीय पुत्र ताहिर हुसैन के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. उस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से घर लौट रहा था, जहां अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई.
जबकि, दूसरी घटना में रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी नाग नारायण गिरी के 38 वर्षीय पुत्र सुरेश गिरी को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात्रि घर लौटने के दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.
परिजनों ने बताया कि वह इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दिया था और बाहर जाने के लिए पैसा निकासी कर सोनहो से लौट रहा था. तभी अमनौर स्थित एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग के बीच सोना चौक के निकट तेज गति में आ रही एस्कार्पियो गाड़ी ने उसकी बुलेट में टक्कर मार दिया. जिससे बुलेट पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में दोनो को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ताहिर हुसैन को बेहतर चिकित्सा के लिए वहां से पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. जबकि घायल युवक पप्पू सिंह के पुत्र गणेश कुमार का उपचार चल रहा है. बता दें कि पिता के गुजरने के बाद दादी ही उन दोनों भाई का लालन पालन करती है. जबकि विधवा मां गाजियाबाद में सिलाई कटाई कर उन्हें पढ़ाई के लिए रुपए भेजती थी और वह अपनी मां के पास कमाने जाने वाला था.