CHHAPRA DESK – सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इनामीपुर गांव के समीप चाकू बाजी की घटना में दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू बनी में जख्मी दोनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी देवेंद्र पांडे के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पांडे तथा नंदकिशोर पांडे के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पांडे बताए जाते हैं.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी ने बताया कि गांव के मंजीत कुमार राम एक लड़के के साथ विवाद कर रहा था. उनके द्वारा पहुंचकर बीच बचाव किया गया. बीच बचाव का विरोध करने पर उन लोगों ने उनके उपर ही ताबतोड़ चाकू से हमला कर दिया. चाकू मारने के बाद वे फरार हो गए. जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
वही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन कुमार के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पीएमसीएच रेफर किए जाने के कारण समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.