CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथाना भावलपुर गांव निवासी एक युवक की बैंगलोर में चाकी मारकर हत्या कर दी गई. आज उसका शव जैसे हीं गांव पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के आक्रोश से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति के नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या उसके साथ रह रहे युवकों के द्वारा ही चाकू घोंपकर की गई है. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के बथाना गांव निवासी मो शमसुद्दीन का 30 वर्षीय पुत्र सौदागर खान बताया गया है. वह अपने चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था. बताया जा रहा है कि वह अपने एक अन्य भाई और गांव के कुछ युवकों के साथ राज मिस्त्री का काम करने बैंगलोर गया था.
मृतक की मां हदीकून खातून ने बताया कि उसके दोनों बेटा बंगलोर में अलग अलग साइड पर काम कर रहे थे. सौदागर खान बैंगलोर में जहां रह रहा था गांव के ही कुछ अन्य लोग भी साथ में रह रहे थे. साथ रहने के दौरान ही उसके पुत्र सौदागर खान का खाना बनाने को लेकर अन्य के साथ विवाद हो गया था. तब साथ रह रहे आरोपियों ने बीते आठ फरवरी को उसके पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. सूचना पर दुसरे साइड पर रह रहे उसके भाई मो सैमुद्दीन ने उसको अपने क्वार्टर पर लेकर चला आया था और इलाज कराया. तब भी आरोपी सौदागर खान को बार-बार फोन करके जान में मार देने की धमकी दे रहे थे. धमकी के डर में दोनों भाई दस फरवरी को एसएम वीटी जक्शन से ट्रेन पकड़ कर घर लौट रहे थे.
ट्रेन से गायब कर की गई हत्या
दस फरवरी को एसएम वीटी जक्शन से ट्रेन पकड़ कर दोनों भाई घर लौट रहे थे. ट्रेन में सौदागर खान बाथरूम गया उसी दौरान वह गायब हो गया. देर तक उसका भाई मो सैमुद्दीन उसे खोजता रहा. उसी दौरान उसे फोन पर सूचना मिली की उसके भाई का शव एर्नाकुलम स्टेशन पर पड़ा है. यह बताया गया कि ट्रेन दुर्घटना में मौत हुई है. जबकि उसके शरीर पर चाकू के जख्म के निशान मौजूद थे. घटना को लेकर मृतक की मां ने पूर्व में मढ़ौरा थाना में बीते 10 फरवरी को एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. जिसमें हकीदन खातून ने कहा था कि जब उसके पुत्र के साथ बंगलोर में मारपीट की गई थी तो वह पूछताछ करने अपने गांव में आरोपी के परिजनों के पास गई थी. उस पर आरोपी के परिजन जैद अली, टिन्कू अली उसे गाली देने लगे. मना करने पर उसे जमीन पर पटक दिया और उनपर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया था.