मुज़फ़्फ़रपुर मे महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात के स्वागत की तैयारी, शिव सेवा समिति की बैठक में लिया गया अहम निर्णय

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निकलने वाली शिव बारात के स्वागत की तैयारियों को लेकर आज रज्जूसाह लेन स्थित निजी भवन में शिव सेवा समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक मुकेश पटेल ने की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर से निकलने वाली शिव बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। संयोजक मुकेश पटेल ने बताया कि साहू रोड स्थित चतुर्भुज राम मेमोरियल ट्रस्ट के पास शिव सेवा समिति कार्यालय में शिव बारात में शामिल सभी देवी-देवताओं की झांकी पर फूलों की वर्षा की जाएगी।

इसके अलावा, महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और शिव भक्तों के लिए ठंडाई की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालु इस दिव्य आयोजन का आनंद ले सकें।

इस बैठक में समिति के कई प्रमुख सदस्य और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें संजय कुमार मुन्ना, दीपक तिवारी, पंकज साह, पुष्कर शर्मा, आशीष कुमार, अनिल झा, रतन झा, अभिषेक चंद्रा, अनिल कुमार (सनातन सेवा दल), सुधांशु गुप्ता (सनातन सेवा दल), प्रकाश गुप्ता, कुणाल श्रीवास्तव, प्रकाश गुप्ता (विश्व सनातन सेना), महेश चौरसिया, आलोक साह, विकास मिश्रा, राजेश रॉय, नागेंद्र साह, और राजेश कुमार हनुमान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिव सेवा समिति के संयोजक मुकेश पटेल ने कहा कि इस बार शिव बारात को और भी भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे सभी शिव भक्त इस आध्यात्मिक आयोजन का भरपूर आनंद उठा सकें।

तो इस महाशिवरात्रि पर शिव बारात का स्वागत अद्भुत तरीके से किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। बाबा भोलेनाथ के जयघोष के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *